बागबाहरा

बागबाहरा: ट्रक के ठोकर से लगी चोट

बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में आशाराम   यादव   ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 61 बजरंग चौक मठपुरैना थाना टिकरापारा  जिला रायपुर का रहने वाला है जग्गी मोटर गैरेज मौदहापारा रायपुर में ड्रायवर का काम कर रहा है।  दिनांक 20/06/2024 को गैरेज के ट्रक वाहन क्रमांक CG 04 PS 4509 से बागबाहरा व्यापारियों का लैगेज लेकर बागबाहरा आया था। बारिश होने के कारण सामान खाली नही होने से रात में अक्षय फर्नीचर के पास मेन रोड के किनारे में खडा कर गाडी में बैठा हुआ था। रात्रि करीब 11:20 बजे रायपुर की ओर से आ रही  ट्रक क्रमांक  RJ 19 GH 7357 का चालक द्वारा वाहन को तेजी एवं लापरपूवाही पूर्वक चलाकर पीछे से  ठोकर मार कर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिससे  सीट के नीचे फस गया था। वहां पर मौजूद लोगो द्वारा  निकाल कर सरकारी अस्पताल बागबाहरा ईलाज हेतु पहुंचाया गया। दूसरे दिन 21/06/2024 को वहां से ईलाज हेतु रायपुर चला गया था। ट्रक क्रमांक  RJ 19 GH 7357 के चालक द्वारा एक्सीडेन्ट करने से  सीना, माथा में चोट आयी थी एवं गाडी में भरे सामान एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक क्रमांक  RJ 19 GH 7357 के चालक वहां से भाग गया था।  पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!