लोगों का मिल रहा व्यापक जनसमर्थन, दूसरे दिन पांच गांव पहुँची पुरन्दर की पदयात्रा..

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल। किसी प्रकार का नशा ना केवल व्यक्ति की कार्य क्षमता को कम करता है अपितु यह समाज और राष्ट्र दोनो के लिए हानिकारक है।
इस उद्देश्य को लेकर और लोगों में जागरूकता लाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पुरंदर की पदयात्रा दूसरे दिन चिखली,डूमरपाली,गिरना, टोंगोपथरा एवं सुखीपाली पहुँची।
विदित हो कि यह पदयात्रा का 22 वां वर्ष है और बसना विधानसभा के सभी गांव में लगभग 4 से 5 बार जा चुकी है फल स्वरूप इस यात्रा को व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है विगत 25 वर्षों से क्षेत्र के लिए काम कर रहे नेता को लोग अपने बीच पाकर गदगद हो रहे हैं इसी कड़ी में दूसरे दिन पदयात्रा जब चिखली पहुंची तो ग्रामीणों ने पुराने दिनों का स्मरण करते हुए मिश्रा द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनी पुल के लिए किए गए संघर्ष के बारे में चर्चा किया कि कैसे गांव के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री निवास जाकर इस पुल की मांग की थी ज्ञात हो कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी इस पुल की वजह से चिखली एवं आसपास के 18 गांव अब शहर से जुड़ गए हैं पुल के लिए ग्रामीणों ने पुरंदर मिश्रा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का आभार व्यक्त किया।

अपने उद्बोधन में मिश्रा ने कहा कि नशा का परिणाम नाश होता है और यह विभिन्न जानलेवा बीमारियों को आमंत्रण देता है नशा ना केवल एक विचलित विचार है वरन आज यह एक विकराल सामाजिक समस्या का रूप ले चुका है हम सभी को नशे को त्यागना होगा यह अंदर ही अंदर हमें खोखला कर रही है आगे मिश्रा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हमारी सभी चीजों की चिंता कर रही है खान-पान रहने आवागमन स्वास्थ्य लगभग समाज के सभी क्षेत्र की चिंता हमारी सरकार कर रही है इसीलिए हमें भी नशे का त्याग कर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।

इस दौरान मुख्य रूप से मोहितराम,रियाज मोहम्मद, गोकुल सिंह,रतिराम,डागाराम,गंगाराम, चमरू चौधरी,ललित पुरोहित, सीताराम सिन्हा,कल्पराम साहू,टिकेंद्र प्रधान,पियुष मिश्रा,नन्दकुमार चौधरी,दीपेश मिश्रा,रामनरेश बघेल,नरेंद्र यादव,फिरोज खान,आकाश सिन्हा, वीरेंद्र कोसरिया,केशव साव,बंटी पाजी,महावीर सिदार,तामेश प्रधान,महेश नायक,धीरज दास, समेत हज़ारों की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
























