बसना

सरकड़ा सोसाइटी के सम्बंध में तात्कालिक समिति प्रबंधक, सहायक लिपिक, एवं कंप्यूटर आपरेटर के विरुद्ध साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के अभियोग पत्र पेश कर दिया गया..वर्तमान में माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण का विवेचन किया जा रहा है..

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: सरकड़ा सोसायटी के सम्बन्ध में थाना पिथौरा द्वारा अपराध क्रमांक 308/2014 दर्ज किया जाकर जांच उपरांत उपलब्ध दस्तावेजों एवं साक्ष्य के आधार पर तात्कालिक समिति प्रबंधक, सहायक लिपिक, एवं कंप्यूटर आपरेटर के विरुद्ध साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के अभियोग पत्र पेश कर दिया गया है । वर्तमान में माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण का विवेचन किया जा रहा है ।
उपरोक्त प्रकरण में पूरक जांच प्रथम बार तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा सुश्री हायिदा खातुन अंसारी एवं तत्कालीन थाना प्रभारी जितेश वाणी द्वारा जांच कर विस्तृत जांच प्रतिवेदन 26/05/2015 को प्रस्तुत किया गया है । जिसमें अन्य आरोपीगण के विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं मिला है ।
पुनः द्वितिय बार सूक्ष्म जमच तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा अभिषेक पल्लव आई.पी.एस. एवं तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश सिंह ने पूरक जांच करके 10 पृष्ठ का विस्तृत सूक्ष्म जांच प्रतिवेदन 10/12/2015 को प्रस्तुत किया है । जिसमें अन्य आरोपीगण के विरुद्ध कोई साक्ष्य नही पाया गया है, अन्य शेष आरोपीगण के विरुद्ध जांच समाप्त कर ख़रीजी किये जाने का प्रतिवेदन दिया गया है । उपरोक्त प्रतिवेदन पर तत्कालीन अधिकारी ने भी सहमति प्रदान किया है।
पुनः उक्त प्रकरण में ततकलों थाना प्रभारों नरेंद्र यादव ने विस्तृत जांच करके गवाहों के बयान दर्ज का चालान पेश उपरांत की गई विवेचना एवं उपलब्ध दडतावेजों के अवलोकन में शेष आरोपीगण के विरुद्ध कोई साक्ष्य होना नही पाया गया है ।
माननीय न्यायालय द्वारा अन्य शेष आरोपीगण कर विरुद्ध कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है । शिकायतकर्ता डालेश्वर पटेल, चुनावी रंजिश एवं व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा तथा मीडिया अटेंशन पाने हेतु दुर्भावना एवं षड्यंत्रपूर्वक विधि विरुद्ध बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के पंडाल गाड़कर माननीय न्यायालय में चल रहे प्रकरण के विचरण को प्रभावित करने के उद्देश्य से फर्जी आंदोलन कर पुलिस प्रशासन एवं न्याय प्रशासन ऊपर अनैतिक दबाव बनाने का कुत्सिक प्रयास किया जा रहा है ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!