

काकाखबरीलाल/बसना/पिथौरा: 4 माह बाद होने वाले बसना विधानसभा के महासंग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा समेत छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस आम आदमी पार्टी के दावेदार अपनी अपनी जमीन तलाशने झोक रहे हैं अपनी ताकत । ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस की सीधी टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र बहादुर सिंह को भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने 6239 मतों से पराजित किया थ वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा से दावेदारों की सबसे लंबी कतार है।

जिसमें निवर्तमान विधायक व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी बसना नगर पंचायत अध्यक्ष व निलान्चल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त क्रेडा के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा । भाजपा विदेश जनसंपर्क विभाग के जिला संयोजक भाजपा नेता डी सी पटेल पिरदा मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रधान के नाम प्रमुख दावेदारों में गिने जा रहे है। वहीं कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह व जिला पंचायत सदस्य उषा पटेल को कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है |छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस से प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनामिका पाल व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक प्रमुख दावेदार हैं |जबकि आम आदमी पार्टी ने पहले हि अपना प्रत्याशी संकल्प दास को घोषित कर दिया है| अब देखना यह है कि 4 राष्ट्रीय पार्टियों में से आम आदमी ने तो अपना पत्ता खोल दिया है| बाकी बचे तीन प्रमुख पार्टियों में आलाकमान किस पर अपना भरोसा जताते हैं?

बात करें सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदारों की तो निवर्तमान विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी लगातार अपने जनसंपर्क और उनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के साथ के मैदान में नजर आ रही हैं |बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष व नीलान्चल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल का सफल कार्यकाल 32000 लोगों के साथ बनाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्तमान में चल रही सेवा समर्पण यात्रा व 50000 सक्रिय सदस्य बना कर गांव गांव घर घर सतत संपर्क के साथ तैयारी में नजर आते हैं वही प्रदेश के 1 बड़े नेता का इन्हें नजदीकी माना जाता है| कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त क्रेडा के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा भी विगत कई सालों से सक्रिय राजनीति में जन संपर्क बनाए हुए हैं इन्हें भी मुख्यमंत्री का काफी नजदीकी माना जाता है |

भाजपा विदेश जनसंपर्क विभाग के जिला संयोजक भाजपा नेता डी सी पटेल द्वारा पिथौरा बसना मे निशुल्क कोचिंग देकर व गांव गांव में जनसंपर्क कर कर दावेदारी करते नजर आ रहे हैं जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता पटेल उनकी धर्मपत्नी है| पिरदा मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रधान जातिगत समीकरण व जनसंख्या बाहुल के साथ साथ सक्रिय राजनीति मे अपनी अहम भूमिका को लेकर दावेदारी कर रहे हैं|

कई वर्षों से सत्ता से दूर रहे विपक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस पार्टी से पूर्व राज्यमंत्री व दो बार सराईपाली एक बार बसना के विधायक रहे देवेंद्र बहादुर सिंह बड़े सामाजिक वोट बैंक के साथ कार्यकर्ताओं की फौज को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं वही जिला पंचायत सदस्य उषा पटेल संगठन के विभिन्न दायित्व का अनुभव व विगत 4 वर्षों से कर रहे जनसंपर्क के साथ दावेदारी ठोकती नजर आ रही हैं क्षेत्र के संगठन का एक बड़ा खेमा इनके साथ बताया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नजदीकी माने जाने वाले नेता पी कुमार डे की सुपुत्री डॉ अनामिका पाल लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रियता बनाए हुए हैं वही जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन नायक पूर्व में दो बार जिला पंचायत सदस्य वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी फूलबाई नायक भी जिला पंचायत सदस्य हैं साथ ही जातिगत समीकरण को देखते हुए त्रिलोचन नायक आश्वस्त नजर आ रहे हैं ।

अब देखना यह है कि पार्टी आलाकमान किस पर अपना भरोसा जताते हैं आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी संकल्प दास जो आम आदमी पार्टी के महासमुंद लोकसभा के अध्यक्ष भी हैं अपने प्रचार प्रसार में गांव गांव में जनसंपर्क में लगे हुए हैं घोषित प्रत्याशी संकल्प दास लोगों के बीच स्थानीयता के मुद्दे को लेकर बने हुए हैं संकल्प दास ने कांग्रेस भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को क्षेत्र में रुके हुए विकास के लिए जिम्मेदार बताया है संकल्प दास ने कांग्रेस भाजपा के द्वारा विगत 70 सालों से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट ना देना के चलते विकास ना होने का आरोप लगाया है व आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय आदमी को प्रत्याशी बनाए जाने से ही विकास की गंगा को लेकर मतदाताओं को रिझाते जन संपर्क साधा जा रहा है।

























