नगर में फागुन महोत्सव एवं श्री श्याम कथा का हो रहा आगाज

रिपोर्टर – नन्दकिशोर अग्रावल
काकाखबरीलाल पिथौरा नगर – पिथौरा में आगाज हुआ फागुन महोत्सव एवं श्री श्याम कथा का ।विगत कई दिनों से श्याम सेवा समिति के द्वारा पिथौरा में फागुन महोत्सव एवं श्याम कथा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 21 फरवरी को पिथौरा के हृदय स्थल जगन्नाथ मंदिर मंदिर चौक से कलश यात्रा पिथौरा के मुख्य मार्ग पर ढोल नगाड़े एवं गाजे बजे के साथ निकली भक्तों के भारी हुजूम के बीच ढोल नगाड़ों की थाप एवं भजन कीर्तन के साथ यात्रा नगर के मुख्य मार्ग अग्रसेन चौक से होती हुई बस स्टैंड मार्ग से अग्रसेन भवन पहुंची जहां कलश यात्रा को विराम दिया गया एवं वृंदावन से पहुंचे ख़ड़ेश्वरी कथावाचक आचार्य श्री बालकृष्ण शरणजी महाराज के द्वारा फाल्गुन महोत्सव का आगाज किया गया ।फाल्गुन महोत्सव में आचार्य श्री द्वारा 21 फरवरी को भीम और हिडिंबा विवाह 22 फरवरी को घटोत्कच एवं मोरवी विवाह श्री बर्बरीक की उपासना एवं लीलाओं का वर्णन एवं शुक्रवार 23 फरवरी एवं शीश दान का वर्णन किया जाएगा वही 24 फरवरी को बाहर से आए गायक कविता राठोर उदयपुर, सुदर्शन कुमार मुंबई एवं बालक पलाश शर्मा भाटापारा छत्तीसगढ़ के संगीतमय भजन संध्या मुख्य आकर्षण होंगे ।ज्ञात हो कि करीब महीने भर पहले श्री खड़ेश्वर जी महाराज पिथौरा नगर में अग्रसेन भवन में अपने भक्ति प्रवाह से भक्तों का मन मोह लिया था वही इस समय भी आचार्य श्री भक्ति रस में पिथौरा के भक्तों को सराबोर करेंगे। विदित हो कि श्याम सेवा समिति के द्वारा विगत 5-6 वर्षों से इस तरह का आयोजन होता रहा है एवं पिथौरा में साल-दर-साल श्याम रस की भक्ति पिथौरा में बरसती रही है आयोजन से श्याम सेवा समिति के सभी सदस्य खासेउत्साहित हैं एवं पिथौरा नगर भक्ति रस में डूबने को बेताब है।

























