स्थानीय मजदूरों के हक व अधिकार के लिए शिवसेना ने किया आवाज़ बुलंद

कांकेर/भानुप्रतापपुर :- कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के खण्डीघाट लौह अयस्क खदान में पुष्प स्टील कम्पनी प्रबन्धन के ख़िलाफ़ शिवसेना – छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपप्रमुख चंद्रमौली मिश्रा के नेतृत्व पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आंदोलन छेड़ दिया है।
अवगत होकि पुष्प स्टील कम्पनी प्रबन्धन द्वारा उद्योग अधिनियम व श्रम विभाग के नियमों को दर किनार करते हुए राज्य के बाहर के लोगों से ठेका पर कार्य कराया जा रहा है, जोकि स्थानीय मजदूरों के हक व अधिकारों का हनन है। अतः स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने कि मांग को लेकर भानुप्रतापपुर तहसील कार्यालय के समक्ष शिवसेना की सहयोगी इकाई भारतीय कामगार सेना द्वारा प्रबन्धन के ख़िलाफ़ आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। तदुपरांत भारतीय कामगारसेना के सदस्यों के साथ स्थानीय मजदूरों के समर्थन में युवासेना कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में नगर भ्रमण करते हुऐ नगर के वीरशिवाजी चौक पर एकत्रित हो चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
भारतीय कामगारसेना ने एस.डी.एम. भानुप्रतापपुर के नाम ज्ञापन सौंपा कर स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने हेतु अपना पक्ष रखा है, शासन द्वारा जल्द इस मामले पर हस्तक्षेप न करने की स्तिथी में शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।























