बागबाहरा: गेट के सामने खडी़ बैंक मैनेजर की बाईक पार



बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अंकित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 06 ग्राम बिझिंया थाना व जिला मण्डला मध्यप्रदेश का निवासी है। स्नात्तकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त किया है। केनेरा बैंक बागबाहरा में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। लाल चंद जैन के घर में किराये के मकान में रहता है दिनांक 06/03/2024 को डयूटी से आने के बाद मोटर सायकल जो कैनरा बैंक के नाम पर है जिसका काला रंग का हिरो स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG 06 GF 0531 जिसका इं नं. HA10EYGHA06402 चेचिस नम्बर MBLHA10CAGHA01546 इस्तेमाली कीमती करीब 20,000 रूपये है जिसे किराये के मकान लाल चंद जैन के सामने गेट के पास रात्रि 09:30 बजे खडी कर हेण्डल लाक कर किराये के मकान में चला गया। दिनांक 07/03/2024 के सुबह 08:00 बजे आकर देखा तो खडी किये जगह पर मोटर सायकल नही थी जिसकी पता तलाश आसपास किया जो पता नही चला। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























