सरायपाली

सरायपाली :अनुशासित जीवन ही जीने का सन्देश देता है : किशोर

सरायपाली (काकाखबरीलाल). केन्दुढार में रामचंडी महाविद्यालय का सात दिवसीय शिविर 19 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर संचालित हो रहा है, जिसमें महाविद्यालय के 65 छात्र एवं छात्राएं स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित हो रहे है।

किशोर रथ ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासित जीवन जीने का संदेश देता है। इसके साथ जुड़ने वाले स्वयंसेवक न केवल खुद को संयमित करते हैं। साथ ही समाज को भी अनुशासित जीवन जीने का संदेश देते है और यही स्वयंसेवक स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार करने का काम करते हैं। एनएसएस प्रभारी आरएस मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को अनुशासित रहते हुए उसका मानसिक स्तर को बढ़ाने में मदद करती है। छात्रों को इस प्रकार प्राप्त अवसरों को पूरा उपयोग करना चाहिए। महाविद्यालय से मेघा डडसेना, रजनी प्रधान, एसके भोई, द्रवेश्वर नायक, अजय पटेल, अक्षय कँवर, नीरज साहू, विजय प्रधान, रणवीर मेश्राम, दलनायक अजय साहू, उपदलनायक देवेश उपस्तिथ रहे।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!