पिथौरा

नवमतदाता सम्मेलन की तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक सम्पन्न, विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन नवमतदाता सम्मेलन 25 जनवरी को

नंदकिशोरअग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। युवा मोर्चा के नवमतदाता सम्मेलन की तैयारी बैठक आज विधायक संपत अग्रवाल के जनसंपर्क कार्यलय में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष विजय नायक युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल अजय डडसेना की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण समाज धर्मशाला में करने का निर्णय लिया गया साथ ही नवमतदातों से संपर्क कर कार्यक्रम में नवमतदातों को आमंत्रित करने जवाबदारिया भी सौपी गई।

बैठक को संबोधित करते हुवे युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने बताया कि 25 जनवरी को सुबह 10 बजे विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन नवमतदाता सम्मेलन नमों मतदाता नवमतदाता कार्यक्रम का आयोजन देश भर में किया गया है बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऑनलाइन माध्यम से नावमतदाताओ को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी युवा मोर्चा के रास्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में चल रहीं हैं लगातार प्रदेश के पदाधिकारी विधानसभावार बैठके ले रहे है श्री तिवारी ने मण्डल के पदाधिकारियों से नवमतदाताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में नवमतदातों को बैठक में शामिल करने अपील की। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजयराज पटेल ने मण्डल के पदाधिकारियों को बूथ वार जवाबदारिया सौपते हुवे कहा कि ये हम सब की जवाबदारी है कि इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में नवमतदातों को शामिल करवा बैठक को सफल बनाने कि बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री द्वय सौरभ अग्रवाल दुर्गेश सिंहा उपाध्यक्ष द्वय डिगेश प्रधान गिरिवर ध्रुव मंत्री घनशायाम पटेल मंत्री अंशु सिंहा मीडिया प्रभारी देव पटेल सोशल मीडिया प्रभारी संतोष प्रधान सतीश ध्रुव मानसिंग सिदार मन्हरण ठाकुर खिलेस सिंहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!