महासुमंद
तेन्दुकोना: अधेड़ ने किया जहर सेवन


तेन्दुकोना (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र के वार्ड 12 गायत्री नगर निवासी 52 वर्षीय अधेड़ ने जहर सेवन कर लिया। पुलिस के अनुसार अधेड़ कमल नारायण यादव पिता स्व. कार्तिकराम ने अज्ञात कारण से 20 जनवरी को जहर सेवन कर लिया। बीती रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना देवराज यादव स्व. रेवाराम यादव ने थाने में दी। पुलिस ने इस पर मर्ग कायम कर जाँच विवेचना में लिया है।
AD#1























