सरायपाली: महुआ शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध रूप से नशे का व्यापार करने एवं लोक शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । एसडीओपी सरायपाली के मार्गदर्शन मे लगातार कार्यवाही जारी है । दिनांक 17 /1 /2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दयासागर मुन्ना पिता तिहारो मुन्ना उम्र 30 वर्ष निवासी बाराडोली थाना सरायपाली अपने घर के परछी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है की सूचना पर थाना सरायपाली पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 06 लीटर देसी महुआ शराब कीमती ₹1200 जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 30/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
आरोपी- *दयासागर मुन्ना पिता तिहारो मुन्ना उम्र 30 वर्ष निवासी बारडोली थाना सरायपाली*
*जप्त संपत्ति*
*6 लीटर देसी महुआ शराब कीमती ₹1200*

























