सरायपाली: संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण लाती में संपन्न
सरायपाली (काकाखबरीलाल).अंगना म शिक्षा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र लांती में आयोजित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश पटेल ,नोडल प्राचार्य कोमल प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन एवं संकुल समन्वयक जयनारायण पटेल ,संकुल प्रभारी सत्यम पटेल के नेतृत्व में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चरणों में धूप दीप श्रीफल भेंट आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना संगीत के साथ कराया। उद्बोधन में संकुल प्रभारी ने कहा माताएं प्रथम गुरु होती हैं गतिविधि में सभी माता की सक्रिय सहभागिता रहती है। स्वप्रेरित शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा अधिक से अधिक स्मार्ट माताओं को जोड़कर स्कूल के प्रति आकर्षित किया है।ताकि वे घर पर बच्चों के साथ गतिविधि कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी हो।समन्वयक ने कहा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है घर पर ही पारिवारिक वातावरण में आनंदमयी माहौल में खेल-खेल में बच्चों को सीखाना है।प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर दुर्वादल दीप ने गूगल उपस्थित फॉर्म भराया। प्रशिक्षार्थियों को अंगना म शिक्षा के अब तक के सफर को विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत निपुण भारत अभियान में इस आयु वर्ग के महत्व को स्वीकारते हुए प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। माह जनवरी में भाषायी कौशल में आओ शब्द बनाएं ,गणित कौशल में आओ बंडल बनाएं इकाई, दहाई की समझ, माह फरवरी में भाषायी कौशल कुर्सी दौड़ के साथ वस्तुओं की समझ व चित्रकार्ड को बताए गए, गणित कौशल में आवाजों की पहचान के साथ गिनती ,जोड़कर बताना सिटी ,घंटी ,डमरू ,बांसुरी आदि की आवाज। माह मार्च में भाषायी रिंग फंसाओ नाम बताओ रिंग में फंसी वस्तुओं के बारे में बताना। गणितीय कौशल में गोटा संग गणित, गोटा खेलते हुए गोटा को गिनना गतिविधि के माध्यम से सविस्तार बताया गया। प्रतिवर्ष की भांति 25 अप्रैल को समस्त प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई तिहार मनाया जाना है।जिसमें मेला का आयोजन कर नौ काउंटर बनाया जायेगा और इसमें आंगनबाड़ी,बालवाड़ी के बच्चों और माताओं को शामिल किया जायेगा।ताकि वे बच्चे आने वाले सत्र में शाला प्रवेश के पूर्व की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करके आने वाले माह में की जाने वाली गतिविधियों का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा सके। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में मास्टर ट्रेनर जयनारायण पटेल ने भाषा शिक्षण और भाषा से जुड़ी हुई गतिविधियों, नई शिक्षा नीति 2020,भाषा के चार कौशल- सुनना, बोलना, पढ़ना,लिखना के साथ ही विचार और समझ के साथ पढ़ना पर प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण में जय नारायण पटेल, सत्यम पटेल, दुर्वादल दीप, अक्षय कुमार साहू, भीम कश्यप, लीला शंकर पटेल, सुभाष चौधरी, दुष्यंत पटेल अजय अग्रवाल, बालक राम नायक,चैतन्य नायक,त्रिलोचन भोई एवं माताओं में नीतांजलि, निरोबती ,भगवती उपस्थित थे