सरायपाली: एकदिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी मेला

सरायपाली (काकाखबरीलाल).स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य पी.के. भोई के मार्गदर्शन में, छात्र संघ प्रभारी डॉ संध्या भोई एवं ग्रंथालय प्रभारी डी के मांझी के निर्देशन में ग्रंथालय विभाग द्वारा एकदिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी मेला में पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त मैगजीन, शोध पत्रिका, संदर्भ पुस्तकें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 400 पुस्तकों को सम्मिलित किया गया। किताबों से ज्ञान प्राप्त कर छात्र- छात्राएं अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एवं छात्र-छात्राओं में पुस्तकों के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

























