स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा संबंधी निर्देश जारी

सरायपाली (काकाखबरीलाल )। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शुक्रवार से परीक्षा संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरायपाली कॉलेज में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। तथा उपस्थिति पत्र फार्म पूर्ण किया जाएगा। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका घर ले जा सकेंगे। तथा टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा के दिन उत्तर लिखकर निर्धारित समय में उसी दिन जमा करेंगे। ध्यान रहे परीक्षार्थियों को बिना प्रवेश पत्र के उत्तर पुस्तिका नहीं दिया जाएगा। जानकारी हो कि महाविद्यालय में M.A., B.Ed,पीजीडीसीए, बीए भाग 1,2,3, B.SC. भाग 1,2,3, B.COM. भाग 1,2,3, M.A. पूर्व उपलब्ध विषय सहित कुल विद्यार्थियों की संख्या 4245 हैं। इसके अतिरिक्त कुछ और मुख्य निर्देश हैं जो सराईपाली महाविद्यालय संस्था प्रमुख डॉ. ए.एल. पटेल द्वारा दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं-
1/ परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र परीक्षा तिथि के आधा घंटा पूर्व विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.prsu.ac.in
या सरायपाली महाविद्यालय के वेबसाइट www.govtcollegesaraipali.ac.in से प्राप्त हो सकेगा।
2/ प्रश्न पत्र महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड में भी चिपका रहेगा।
3/ विद्यार्थियों को ईमेल या व्हाट्सएप नंबर में भी प्रश्न पत्र प्राप्त हो सकता है।

























