सरायपाली :छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण



सरायपाली (काकाखबरीलाल). प्रतिभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन बालसी के छात्र- को छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए ने चंद्रपुर एवं साराडीह बैराज ले जाया गया। जहां चंद्रपुर एवं साराडीह बैराज के धार्मिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर छात्र-छात्राएं जिज्ञासा से परिपूर्ण हो गए। सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को माता नाथल दाई मंदिर टिमरलगा (चंद्रपुर) के दर्शन कराए गए पश्चात महानदी में नौका विहार कराया गया। पश्चात छात्र-छात्राओं को 52 शक्तिपीठों में से एक मां चंद्रहासिनी मंदिर के दर्शन कराए गए तथा इस पावन धरती की धार्मिक विशेषताओं से अवगत कराया गया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित अन्य धार्मिक कलाकृतियों एवं दृश्यों का भ्रमण कराया
गया। छात्र छात्राओं को महानदी में निर्मित साराडीह बैराज जल परियोजना का भ्रमण कराया गया तथा छात्र छात्राओं को इस जल परियोजना की विशेषता, आवश्यकता तथा महत्व से अवगत कराया गया । एनटीपीसी द्वारा निर्मित साराडीह बैराज ग्रीन गार्डन का भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में प्रतिभा कॉलेज के प्राध्यापक विजय प्रकाश प्रधान, दमयंती पटेल, मुकेश कुमार पटेल, रूपानंद बारिक, कुशांक शर्मा तथा रमा रवानी का विशेष योगदान रहा।

























