सांकरा :उधारी रकम लेने गए युवक पर बांस से डंडे से हमला सिर पर लगी गंभीर चोट

सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में मनोहर धृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सपोस में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 14.02.2023 को प्रात: करीब 08 बजे वह अपने घर से कुरमाडीह पुरन भोई के घर उधारी रकम 2,21,000 (दो लाख इक्कीस हजार रूपये)रूपये मांगने गया था पुरन भोई बोला कि अभी मेरे पास पैसा नहीं है नहीं दे पाऊँगा बोलकर उन्हें उसके घर के बाहर से भगाने लगा तुझे जो करना है कर ले बोलकर धमकी देने लगा और अश्लील गाली गलौच करते हुआ हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा तथा बांस के डण्डा से उनके सिर, जांघ, और पीट में मारपीट किया है जिससे सिर फट कर खुन बहने लगा उसके बाद वह डयल 112 वाहन को फोन करके बुलाया उसी समय पूरन भोई वहां से भाग गया डायल 112 वाहन आने के बाद पीएचसी सांकरा में प्राथमिक उपचार कराया गया डाक्टर साहब के न रहने के कारण सीएचसी पिथौरा में चोट का ईलाज कराया है मारपीट करते समय टीकेन्द्र साहू, भुवनेश्वर साहू घटना को देखे सुने है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















