
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बाद होने वाली है ऐसे में चुनाव से पहले महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा में फेरबदल का दौर जारी है. बीते दिनों से सरायपाली में भाजपा को एक के बाद एक झटके मिलते जा रहे है. भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्याम तांडी के बाद अब भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनीष आचार्य ने भी भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा से इस्तीफा देने के बाद मनीष आचार्य ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. बीते दिनों राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के मौजूदगी में श्याम तांडी के साथ मनीष आचार्य भी कांग्रेस में शामिल हुए हो गए हैं.
सरायपाली मंडल सहित भंवरपुर, बलोदा और केदुवा मंडल में भी मनीष आचार्य की युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है. युवा नेता मनीष आचार्य का कहना है की भूपेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. राज्य सरकार की योजनाओं से गरीब, किसान, मजदूर सभी के जीवन में हरियाली छा गयी है. निश्चित तौर पर इस बार पुन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 75 से अधिक सीटे जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होने वाली है ऐसे में मनीष आचार्य युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का भी प्रयास कर रहे हैं.























