पिथौरा
पिथौरा : बैट से पिटाई जानिए मामला


पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में हिमांश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 06 का निवासी है मिडिल स्कूल में क्रिकेट देख रहा था दिनांक 21.12.23 शाम 05 बजे लगभग मैच देखने के दौरान आउट का निर्णय पूछा गया आऊट बोला तो माखन सिन्हा के भतीजे ने बहस किया और अपने चाचा माखन सिन्हा स्कूल बुलाकर लाया माखन सिन्हा ने स्कूल आकर बिना कुछ बोले बैट से पीटा एवं गंदा गंदा गाली गलौच किया बार बार क्षमा मांगने पर भी बैट से मारता रहा जिससे बांये पैर के जांघ एवं बांये हाथ की ऊंगली में चोट लगा है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

























