बसना
बसना: हारवेस्टर के नीचे दबने से मौत मामला दर्ज


बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गोपीचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बडेडाभा में रहता है खेती किसानी का काम करता है तीन भाई है जिसमें दिनांक 20/11/2023 के करीबन 09 बजे मंझला भाई ताराचंद बारिक उम्र 26 साल साकिन बडेडाभा हमारे हारवेस्टर क्रमांक CG06CT8290 में उसके ड्रायवर के साथ धान काटने छोटेपटनी रोड स्थित खेत गया था। धान काटकर करीबन 11 बजे वापस बडेडाभा की ओर आ रहा था ग्राम बडेडाभा से छोटेपटनी रोड मंदिर तालाब के पास ग्राम बडेडाभा के पास पहुंचा था तभी ड्रायवर ने हारवेस्टर वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जिससे वाहन पलट गया व ताराचंद बारिक वाहन के नीचे दब गया जिससे उसे गंभीर चोट आई व घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गया पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1
























