Accident : सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी ठोकर, हुई मौत.
-
सिर में आंतरिक चोट लगने से महिला की हुई मौत , बाइकर को लगी चोट
-
बाइक चालक की गिरफ्तारी को लेकर बंसूला में 45 मिनट तक किया चक्का जाम
-
तहसीलदार द्वारा गिरफ्तारी की सूचना देने के बाद हटी चक्का जाम
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: बसना से लगे हुए ग्राम बंसूला में आज दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर से निकल कर सड़क के दूसरे छोर की ओर अपने रिश्तेदार के घर जा रही 35 वर्षीय महिला को गढ़फुलझर से बसना की ओर तेज रफ्तार से बाइक में आ रहे बाइकर मोहम्मद सलीम ने ठोकर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल महिला के उपचार के पूर्व मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद बम सुलाकर यह कौन है बाइक चालक सलीम गीगानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बसना पदमपुर मार्ग पर बंसूला में चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना पर बसना पुलिस स्टाफ पहुंची लोगों का समझाने का प्रयास किया गया. इस बीच तहसीलदार लक्ष्मण कुमार मिश्रा बंसूला पहुंचे उन्होंने लोगों को बताया कि बाइक चालक आरोपी मोहम्मद सलीम की गिरफ्तारी हो चुकी है तब लगभग 45 मिनट से जारी चक्का जाम जाम हटा लिया गया. बसना पुलिस बाइक चालक मोहम्मद सलीम के गीगानी को लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुए एक्सीडेंट के जाने पर भा द वि की धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
अपने घर से सड़क पार कर रही महिला को बाइकर ने ठोका, मौत
मृतका के पति वृंदावन यादव ग्राम बंसूला ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती तुला यादव भोजन करने के बाद सड़क पार करते हुए अपने रिश्तेदार सुभाष यादव के घर जा रहीं थी. बाया से दाहिना साइड के अंतिम छोर पर पहुंचने वाली थी कि उसी दरमियान गढ़फुलझर से बसना की ओर तेज रफ्तार सोल्ड डीलक्स बाइक से आ रहे बाइक चालक मोहम्मद सलीम गीगानी ने श्रीमती तुला बाई यादव उम्र 35 वर्ष पति वृंदावन यादव को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर मारने से महिला सड़क पर सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना में श्रीमती तुला बाई यादव के साथ बाइक चालक मोहम्मद सलीम गीगानी को भी छोटे आई है. घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस वाहन को फोन लगाया लेकिन देर होते देख घटनास्थल पर पहुंची संस्कार पब्लिक स्कूल के वैन से गंभीर रूप से घायल श्रीमती तुला बाई यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना में घायल बाइक चालक मोहम्मद सलीम को भी हांथ एवं कंधे पर चोटें आई है जिनका निजी नर्सिंग होम में उपचार किया गया . बाद में पुलिस ने उसे लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना किए जाने पर भा द वि की धारा 304 ए के तहत जुर्म कायम कर गिरफ्तार कर लिया.