काकाखबरीलाल/बसना: नेत्री डॉ अनामिका पॉल के नेतृत्व में आज जनता कांग्रेस पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने खेत मे हल चलाकर अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सियासत का रोपा लगाया और किसानों की खेतों में मदद की।
बसना विधानसभा के समीपथ गांव में जनता कांग्रेस जे पार्टी के नेत्री डॉ अनामिका पॉल खेत में हल चलाकर रोपा लगाया साथ ही अनामिका पॉल ने किसानों के साथ खेतों में काम किया एंव उनके कृषि कार्यों में मदद की ।
ज्ञात हो कि जोगी कांग्रेस को चुनाव चिन्ह हल चलता हुआ किसान का मिला है जिसके लिए
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने अपनी तय रणनीति के तहत आगामी 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में खेत में जाने का निर्णय लिया है ।
इस बीच जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता-नेता ग्रामीणों से मिलकर उनकी मदद भी करेंगे और उन्नत खेती के लिए सलाह भी देंगे। पार्टी का मानना है कि आगामी 6 दिनों तक किसानों से जुड़कर वे एकतरफ जहां किसानों की समस्याओं का हल करेंगे तो वहीं जनता कांग्रेस से लोगों का जुड़ाव भी बढ़ेगा गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जोगी की पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में हल चिन्ह मिला है । हल चिन्ह प्राप्त करते ही जनता कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का खेत में उतर जाने को एक बेहतरीन चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
अनामिका पॉल के साथ पार्टी के कार्यकर्ता वसीम अकरम ,नीतीश साहू, घनश्याम प्रधान,आशीष बारीक, विद्याशंकर दास ,प्रकाश जैन,भूषण साहू,राहुल आदि उपस्थित थे।