छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद स्कूलों की कक्षाओं में अब 50 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा
स्वामी आत्मानंद स्कूलों की कक्षाओं में अब 50 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। सीएम भूपेश बघेल ने लोगों की मांग पर 10 सीट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी ब्लॉकों में अंग्रेजी स्कूल खोले जा रहे हैं, और इसमें प्रवेश के लिए काफी मारामारी है। यहां फीस एक तरह से नि:शुल्क है, और गुणवत्ता आला दर्जे की है। इसके चलते प्रवेश के लिए काफी सिफारिशे आ रही है।
कुछ संगठनों ने सीएम भूपेश बघेल तक बात पहुंचाई है। इसके बाद सीएम ने लोगों की मांगों पर 10 सीट बढ़ाने के लिए प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला को निर्देश दिए हैं। पहले केवल 40 बच्चों को प्रवेश मिलता था। अब कक्षाओं में सीटों की संख्या बढक़र 50 हो जाएगी। सीएम ने गुणवत्ता को सुनिश्चित कर संख्या बढ़ाने के लिए कहा है।