पिथौरा
पिथौरा: आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर सहित नगदी पार


पिथौरा . नगर के पुष्प वाटिका समीप साहू
निवास में अज्ञात चोरों ने घर के आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर सहित नगदी पार कर दी। पीड़ित ने थाना पहुँचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के पुष्प वाटिका समीप महेंद्र साहू के निवास में बीती रात अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे एक जोड़ी चांदी के पायल, सोने के मंगल सूत्र में पहने जाने वाले सोने के 5 नग गेहूँ दाना सहित 7 हजार रुपये नगद पार कर दी। पीड़ित महेंद्र साहू ने बताया कि वे 28 अक्टूबर की सुबह 11 बजे अपनी बहन के यहां कमरौद महासमुंद परिवार के साथ गये हुये थे। आज जब वे शाम 4.30 बजे घर पहुँचे तो दरवाजा टूटा मिला। अंदर पहुँचने पर आलमारी खुला मिला। आलमारी में रखे जेवर, नगद गायब थे। घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था।
AD#1

























