सरायपाली
सरायपाली: सरस्वती शिशु मंदिर में माह का आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न

सरायपाली . सरस्वती शिशु मंदिर बालसी में अक्टूबर माह का आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अग्र शिरोमणि संस्था के मनोज अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों में लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, जिला समन्वयक जयलाल प्रधान, कामता प्रसाद साहू, रमेश प्रधान, प्रधानाचार्य मंजू साहू एवं सरायपाली संकुल के 95 आचार्य दीदी उपस्थित रहे। इस आचार्य विकास वर्ग में शिशु वाटिका कार्यशाला तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
AD#1

























