पटेवा: हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट

पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सन्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द का निवासी है । दिनांक 30/09/2023 को अपने दोस्त धनंजय, सुरेश के साथ अपनी मोटर सायकल HF डीलक्स से धनंजय के मामा घर ग्राम बावनकेरा गया था कि वही पानी टंकी के पास बैठकर बात कर रहे थे तभी रात्रि करीबन 07.30 बजे ग्राम बावनकेरा का डोगेश टंडन, गितेश्वर टंडन एवं मोहन सेवर व अन्य लोग शराब के नशे में आकर वाद विवाद करने लगा एवं तुम लोग यहां क्यो आये हो कहकर अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया है एवं डोगेश टंडन द्वारा डण्डा से मारने से सिर पर चोट आया है तथा मारपीट से धनंजय के बांये कान में एवं सुरेश के पीठ में चोट आया है । पुलिस ने
। 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















