सरायपाली: बोलेरो चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गाय को मारी ठोकर

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत बोलेरो चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गाय को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे गाय की मौत हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है।योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 14 मेन रोड सरायपाली का निवासी है, होटल श्री में मैनेजर है , तथा डेयरी का संचालन करता है । डेयरी में लगभग 15 गाय हैं । दिनांक 23/06/2025 को गाय चरने बस स्टैण्ड तरफ गई थी, रात्रि करीबन 09:30 बजे वापस आते समय बस स्टैण्ड सरायपाली जोगिन्दर फल दुकान के सामने वाहन क्रमांक CG 10 AL 0501 का चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर लाल रंग के गाय उम्र लगभग 09 साल को एक्सीडेंट कर दिया है, जिससे मौके पर गाय की मौत हो गई है । जिससे करीबन 1,00,000 / रूपये की क्षति हुई है । एक्सीडेंट सुनकर, स्वयं व दूसरा मैनेजर रफीक खान तथा विरेन्द्र पसायत मौके पर जाकर देखे तो वहां पर गाय मृत हालत में पड़ी थी । बोलेरो क्रमांक CG 10 AL 0501 का चालक वहीं पर खड़ा था जिसे रोड पर आने जाने वाले लोग रोक कर रखे थे चालक का नाम पुछने पर अपना नाम योगेश पटेल पिता राजकुमार पटेल ग्राम कुड़ेकेल थाना बसना जिला महासमुंद का होना बताया है । घटना को साथ रफीक खान, विरेन्द्र पसायत देखे हैं । पुलिस ने281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























