इस नगर …. को सुगम यातायात अनुरूप बनाने में यह प्रस्तावित निर्माण मार्ग काफी उपयोगी पढ़े पुरी खबर

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
सरायपाली नगर में बढ़ती वाहनों की संख्या , असुरक्षित सड़के व यातायात , लोगो व वाहनों की भीड़ व आवागमन से सड़क में दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी हुई है । बेहतर व सुरक्षित यातायात व्यवस्था न होने के कारण मुख्य सड़क में हमेशा आवागमन का दबाव बना रहता है । क्षेत्र का प्रमुख व्यावसायिक व व्यापारिक केंद्र होने की वजह से व्यावसायिक वाहनों के आने -जाने से भी लगातार सड़क में दबाव बन रहा है। सारंगढ़ ,सरसींवा व भंवरपुर मार्ग से ओडिशा व रायपुर तरफ जिन ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों को आना व जाना है तो उन्हें सरायपाली नगर के अंदर से ही होकर आना व जाना पड़ता है । इन मार्गो का कोई वैकल्पिक मार्ग नही होने से ट्रक चालकों को मजबूरीवश नगर के अंदर प्रवेश करना ही पड़ता है । जिस वजह से मुख्य मार्ग में यातायात का दबाव व वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है । स्कूल व कालेजों के खुल जाने से भी सड़को में भीड़ बढ़ रही है। इसी भारी वाहनो के दबाव व कुछ नगरवासियों के द्वारा अपने दुकानों के सामने मुरुम पाटकर ऊपर कर देने , कुछ व्यावसायियों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण कर दुकानों के सामानों को सड़क तक निकाल दिए जाने व घरो के पानी को सड़क में डाल दिये जाने से सड़कों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । जिसके चलते सड़के खराब हो चुकी है व धूल से नगरवासियों काफी परेशान हैं । इससे लोगो के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । इन मुश्किलों से छुटकारा पाने हेतु ,बेहतर , सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए सलंग्न मानचित्र के अनुरूप एक प्रस्तावित रिंगरोड पर विचार किया जा सकता है । बैतारी चौक से एक रिंगरोड सीधे सारंगढ , सरसींवा व पदमपुर मार्ग को जोड़ते हुवे घण्टेश्वरी मंदिर चौक तक बनाया जा सकता है । इस व्यवस्था से उपरोक्त समस्याओं का समाधान स्वतः ही निकल आयेगा । इन मार्गो से आने व जाने वाली बड़ी वाहने बाहर ही बाहर से आना जाना संभव होने से एक भी वाहन को नगर के अंदर आने की जरूरत ही नही पड़ेगी। जिससे वाहन चालकों का समय व पैसा बचने के साथ साथ बेहतर ,सुगम व सुरक्षित तरीके से आवागमन बने रहेगा । यह प्रस्तावित सड़क नगर अंदर आने की जरूरत ही नही पड़ेगी। जिससे वाहन चालकों का समय व पैसा बचने के साथ साथ बेहतर ,सुगम व सुरक्षित तरीके से आवागमन बने रहेगा । यह प्रस्तावित सड़क नगर के बाहर बनाया जाना चाहिये । इस मार्ग निर्माण से स्कूलों व कालेजों के बच्चों को भी सुविधा मिल सकेगी ।वही फोरलेन व ग्रामीण क्षेत्रो में हुई दुर्घटनाओं में घायलों को सीधे 100 बिस्तर अस्पताल बगैर किसी परेशानियों के पहुंचाया जा सकता है ।जिससे घायलों को तुरंत उपचार मिलने से जान माल की सुरक्षा भी मिल सकेगी ।
सम्वन्ध में नागरिको का कहना है कि यदि यह प्रस्ताव उचित लगे या और कोई सुझाव हो तो उस पर विधायक , जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न पार्टी से जुड़े नेताओ , प्रशासन व नगरवासियों को इस पर पहल कर मार्ग निर्माण का प्रयास किया जाना चाहिये । इससे असुरक्षित यातायात की समस्या से समाधान हमेशा के लिए निकल जायेगा।























