नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने की सौजन्य मुलाकात

भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । जिले के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने आज हरिभूमि पत्रकार एंव जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला महासचिव संतोष पटेल से उनके निवास स्थान भंवरपुर पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। आज भंवरपुर नगर में प्रथम आगमन के अवसर पर उषा पटेल का भंवरपुर के युवाओं और कार्यकर्ताओं ने जोरों शोरों से उनका स्वागत किया । । ज्ञात हो कि उषा पटेल महासमुंद जिले के नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष है। आज वे बसना ब्लॉक के सुदुरंचल गांव मुनगाडीह में आयोजित रासेयो विशेष शिविर में मुख्य अतिथि बनकर पहुंची थी। इस दौरान जब वे अपने निवास जा रही थी तब भंवरपुर में संतोष पटेल के निवास पहुंचकर परिवारजनों के साथ भेंटवार्ता की।

इसी बीच पत्रकार संतोष पटेल एंव सरायपाली विधानसभा युवा उपाध्यक्ष मनोज पटेल ने सपरिवार सहित श्रीमती उषा पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही जलपान ग्रहण करने का आग्रह किया जिसे श्रीमती पटेल ने सहस्र स्वीकार करते हुए घर में संतोष पटेल के सपरिवार के साथ स्वल्पाहार ग्रहण किया। वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने श्रीमती उषा पटेल को जिलापंचायत अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पत्रकार संतोष पटेल ,यूथ कांग्रेस सरायपाली के उपाध्यक्ष मनोज पटेल, बसना से चरणजीत छाबड़ा (रज्जू छाबड़ा) युवा कांग्रेस नेता एंव काकाखबरीलाल की टीम से रामकुमार नायक,विजय चौहान उपस्थित रहे।
