तकाज़ा से तंग आकर युवक ने कि आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
सरायपाली के सिंघोड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम खरखरी निवासी युवक मेघनाथ बारीक ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया । मृतक के जेब से एक सोसाइट नोट मिला है पर उस पत्र को लेकर अभी बजी संशय की स्थिति निर्मित है । इस संबंध में जांच अधिकारी अश्विनी मारकंडे ने जानकारी देते हुवे बताया कि थाना सिंघोड़ा को सूचना मिली कि समीपवर्ती ग्राम खरखरी के एक युवक मेघनाथ बारीक पिता गजपति बारीक ( 25) द्वारा नर्सरी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । सूचना मिलने पर तुरंत उसके परिजनों ने उसे अम्बिका अस्पताल में भर्ती कराया गया । यह घटना कल की है और आज इलाज के दौरान उसकी मृतु हो गई । मृतक का भाई देवानंद बाल काटने बटकी गांव गया था । मृतक मेघनाथ द्वारा घटनास्थल से उसने अपने भाई देवानंद को फोन कर बताया कि मैं जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं । मृतक के जेब से एक पत्र भी मिला है जिसमे उसने आत्महत्या का कारण बताते हुवे लिखा है कि टीटू सेठ व राजकुमार प्रधान ( व्यवस्थापक ) को वह कर्ज का पैसा वापस नही लौटा पा रहा है । जिसकी वजह से उन्होंने दुकान बंद करवाने की बात भी कही थी । मृतक को बेहोशी की हालत में समीप के अम्बिका अस्पताल में उसके परिजनों ने भर्ती कराया था । आज दोपहर बाद जब मृतक की मौत हुई तब पुलिस को परिजनों द्वारा सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची ।
पुलिस को मृतक के पिता ने बताया कि अस्पताल में पत्र मृतक के जेब में मिला है जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतक के जेब से कोई पत्र उनके सामने नही निकाला गया है । पत्र के मिलने को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो गई है । श्री मारकंडे ने बताया कि पत्र के लिखावट की हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से जांच कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण को विवेचना में लिया गया है ।

























