बाइक सवार दो युवकों की मौत

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।शहर के केन्द्रीय विद्यालय के सामने खड़ी ट्रेक्टर में टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार 22 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि भंवरपुर-सरायपाली केन्द्रीय विद्यालय सरायपाली के सामने एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची जहाँ एक क्षतिग्रस्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 एच ए 4476 सड़क के किनारे तथा एक लाल रंग की महेन्द्रा ट्रेक्टर जो बंद हालत में सरायपाली की ओर आते हुये सड़क के किनारे खड़ी थी। टेक्टर का इंजन तथा ट्राली का दाँया भाग का चक्का सड़क पर था, ट्रेक्टर के ट्राली में मिट्टी लोड होने के कारण ट्रैक्टर के आस-पास वाहन बंद होने के संबध में कोई सूचना पटल इंडिकेटर लाईट नहीं जलाया था तथा अंधेरा होने से वाहन स्वामी के द्वारा कोई सूचक भी नहीं लगाया गया था। ट्रैक्टर में किसी भी जगह पर वाहन का नम्बर अंकित नही था। मोटर सायकल तथा टेक्टर महिन्द्रा कम्पनी 255 मॉडल को घटना स्थल से 22 सितम्बर को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना लाया गया। प्रकरण में जब्त वाहन ट्रेक्टर स्वामी की पातासाजी किये जाने पर उसका रजिस्ट्रेशन कार्ड वाहन स्वामी के द्वारा लाकर पेश किया गया, जिसमें वाहन कमांक सीजी 06 ई 9435, वाहन स्वामी का नाम लखन लाल पटेल पिता देवी सिंह पटेल ग्राम परसदा सरायपाली का उल्लेखित है।ने अपने वाहन को लोक मार्ग में आवागमन को बाधित व संकट पैदा करते हुए, वाहन को बिना किसी सूचना के खड़ी कर कहीं चला गया था, जिससे टेक्टर के पीछे की ओर से आने वाले मोटर सायकल खड़ी वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मनोज भृंगराज पिता धरम भृंगराज उम्र 22 वर्ष तथा अनिल भृंगराज पिता हीरालाल भृंगराज उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी गौरबहाली घायल हो गए। मौके से उपचार हेतु उन्हें शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 285, 106 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
























