
छतरसिग पटेल,सरायपाली।जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु 80 छात्रों की सुची जारी दी गई है.परीक्षा परीणाम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय महासमुंद व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है.महासमुंद बागबहारा पिथौरा ब्लॉक के चयनित छात्र छात्राओं के पालक 3 जुन को व बसना व सरायपाली के चयनित छात्र छात्राओं के पालक 4 जुन को 10 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली में उपस्थित होकर प्रवेश से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं. अभिभावकों को छात्र के प्रवेश पत्र व आनलाईन आवेदन कि प्रति साथ में लाना होगा.