सरायपाली
केशव मिर्च की खेती कर हो रहे हैं मजबूत



सरायपाली( काकाखबरीलाल). विकासखंड मुख्यालय के अन्तर्गत ग्राम केजुवां निवासी केशव नायक एक एकड़ में हरा मिर्च की खेती कर अच्छा आमदनी ले रहे हैं. प्रतिदिन एक क्विंटल मिर्च निकल रहा है. जिससे अच्छा आमदनी हो रहा है. इसके साथ ही सिंचाई की भी अच्छी ब्यवस्था उनके द्वारा किया गया है. वर्तमान समय में अभी मिर्च की अच्छा मांग बना हुआ है, चुकि अभी गाँव में सामाजिक कार्यक्रम हो रहा है जहाँ मिर्च की मांग रहती है.


AD#1
























