सरायपाली

सरायपाली : फाइलेरिया की दवाई 10 अगस्त को

फाइलेरिया की दवाई 10 अगस्त को खिलाया जाएगा सरायपाली महासमुंद जिला में सिर्फ विकासखंड सरायपाली में 10 अगस्त से 21 अगस्त तक फाइलेरिया जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है की गोली फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन गतिविधि एवं राष्ट्रीय कृमि नाशक कार्यक्रम के तहत 10 व 11 अगस्त को बूथ लेवल पर आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व कॉलेजों में खिलाया जाएगा तदुपरांत 12 अगस्त से मितानिन व एनजीओ के द्वारा गृह भेंट कर दवाई खिलाया जाएगा ।इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी कोसरिया ने बताया कि फाइलेरिया की बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर जो बड़े तालाबों व पोखर के साफ पानी में पाया जाता है जिसके 10 से अधिक बार काटने से या बीमारी होता है। इस बीमारी में आदमी का पैर हाथी के पांव के समान दिखता है जिससे व्यक्ति को अनेक सामाजिक एवम् मानसिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है यदि हम साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली का एक खुराक ले लेते हैं तो इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है एक बार यह बीमारी हो जाने के बाद सिर्फ ऑपरेशन ही एक मात्र उपाय बचता है इसी कड़ी में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे ने बताया कि इस बार फाइलेरिया की दवाई आम नागरिकों को मितानिन व एनजीओ अपने सामने ही दवा खिलाएंगे क्योंकि पुराने अनुभव के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि व्यक्ति दवाई तो ले लेता है परंतु बाद में खाने के लिए भूल जाता है इसका परिणाम यह निकला है कि महासमुंद जिला में सिर्फ विकासखंड सरायपाली में फाइलेरिया के पॉजिटिव केस मिला है । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम प्रभारी एस आर बुडेक ने बताया कि फाइलेरिया की गोली डीईसी (डाइथाईलकार्बेमजीन) उम्र अनुसार 2 से 5 वर्ष को एक गोली, 6 से 14 वर्ष को दो गोली और 15 वर्ष से अधिक को तीन गोली के साथ ही एनडीडी कार्यक्रम के तहत एल्बेंडाजोल की 400 एमजी की गोली उम्र अनुसार 1 से 2 वर्ष को आधी गोली तथा 2 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को एक गोली खिलाया जाना है उपरोक्त दवाई को भोजन के बाद ही खाना है व 2 वर्ष से कम ,गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को दवा नहीं खिलाना है एवं दवा खिलाए गए व्यक्तियों के बाएं हाथ की तर्जनी मार्कर पेन से निशान भी लगाया जाना है दवाई खाने के उपरांत किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 108, 112 व नजदीक के स्वास्थ्य कर्मचारी से तत्काल संपर्क करना है। स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि फाइलेरिया व एनडीडी की गोली निसंकोच होकर बेझिझक दवा का सेवन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!