सरायपाली
सरायपाली: इडन गार्डन मैदान में पौधरोपण किया गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). अंचल के ग्राम पंचायत चकरदा के चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब द्वारा इडन गार्डन मैदान में विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधे रोपित किया गया.
इस अवसर पर टीम के सदस्य उपस्थित थे. बताना चाहेंगे कि बारिश के समय में प्रतिवर्ष यहाँ पौधे रोपित किया जाता है. इस इडन गार्डन मैदान में हर वर्ष दूर दूर से लोग गर्मी के समय में पिकनिक व आडियो विडियो शुटिंग के लिए यहाँ लोग पहुंचते है . इसकी चर्चा पुरे क्षेत्र में होती है.

AD#1

























