पिथौरा :गुडाखू मांगने पर डंडा से पिटाई

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विद्याचरण यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी पिलवापाली थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी हैं दिनांक 16.07.2023 को शाम 06 बजे बडा लडका नीलकुमार यादव द्वारा फागूलाल बरिहा एवं जोहित बरिहा को गुडाखू की मांग किया तो फागूलाल बरिहा एवं जोहित बरिहा गुडाखू देने से मना किया और नीलकुमार के साथ वाद विवाद हुआ था कुछ देर बाद फागूलाल बरिहा, जोहित बरिहा, मिथुन बिंझवार, मोहन बरिहा, होरीलाल बरिहा एक राय होकर घर आकर घर के बाहर आंगन में स्वयं को और लडका नीलकुमार यादव को गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं फागूलाल बरिहा , जोहित बरिहा डंडा से मारपीट किये है तथा जान से मारने की धमकी दिये है घटना को मुकेश यादव, जयराम यादव देखे एवं बचाव किये है। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 147-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























