पिथौरा : पानी की बात पर पिटाई मामला दर्ज

पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नंदू भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्र. 10 लाखागढ का निवासी हैं कक्षा तीसरी तक पढाई किया हैं ट्रक में ग्रीस डालने का काम करता हैं कि दिनांक 25.06.23 के शाम 06.30 बजे गांव के हरीश टंडन के साथ पानी पीने की बात पर से वाद विवाद हुआ था अपने घर से हाथ में पहने कडा लेकर आया और गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से सिर में 02-03 बार मारा है जिसकी रिपोर्ट थाना में लिखाने आ रहा थे कि रास्ते में पुरानी झगडा को लेकर गोलू, कृपा, लोहार गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा कृपा डंडा से कमरे में मारा है एवं जान से मारने की धमकी दिये है तथा मां को भी मारने के लिये कृपा और लोहार डंडा लेकर मारने के लिये दौडा रहे थे पत्नि बीच बचाव करने आई तो उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट किये है। घटना का मां लछवंतीन भारद्वाज एवं पत्नि सुकांति भारद्वाज, शम्मी रात्रे, किशोर रात्रे देखे एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























