देश-दुनियाबड़ी खबर
Reliance jio का सर्वर पिछले 8 घण्टों से डाउन, कॉल और मैसेज करने में यूजर्स को हो रही दिक्कत, ट्विटर पर उपभोक्ता निकाल रहे गुस्सा… #jiodown

देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का सर्वर आज डाउन हो गया। इसके बाद यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं इसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर जमकर भड़ास निकाल रहे है। ट्वीटर पर #jiodown ट्रेंड कर रहा है।
बताया जा रहा है कि जियो का सर्वर केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुआ है। पिछले एक-डेढ़ घंटे से यहां के यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में दिक्कतें हो रही है। लोग इसके बाद अन्य कंपनियों का उपयोग कर रहे है। यूजर्स ने ट्वीटर जमकर भड़ास निकाल रहे है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही फेसबुक की स्वामित्व वाली तीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सर्वर करीब 5 घंटे तक बाधित हो गया था। लिहाजा, वाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स काफी परेशान हो रहे थे।
AD#1
























