पिथौरा
पिथौरा: NH मोड़ पर बाईक की ठोकर से कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दुलीकेशन साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डोंगरीपाली कैलाशपुर का निवासी है कक्षा 12 वी तक पढाई किया है , खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 28.03.2023 को वह अपने कार क्रेटा क्रमांक CG 04 NS 7003 में गांव कैलाशपुर से पिथौरा घरेलू सामान लेने आ रहा था कि लगभग 01.30 बजे ग्राम गोपालपुर मोड NH53 रोड के पास पहूंचा था कि पिथौरा तरफ से आ रहे मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक CG06 D 0607 का चालक अश्वनी खुंटे द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कार क्रमांक CG 04 NS 7003 को ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट कर दिया, एक्सीडेंण्ट से कार का दोनों दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है । पुलिस ने 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























