पिथौरा: सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते हुए आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस)द्वारा होली के मद्देनजर गुण्डा बदमाशों पर शिकंजा कसने एवं अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा से प्रेम साहू के निर्देशन कुशल मार्गदर्शन में संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे दिनांक 3/3/23 के शाम करीब 6.00 जरिए मुखबीर सूचना मिली की आरोपी कांतिलाल ओगरे अपने हाथ में एक धारदार चाकू नुमा हथियार लेकर मातर चौक लाखागढ़ में लोगों को गाली गलौज कर रहा है एवं डरा धमका रहा है कि सूचना पर आरोपी कांतिलाल ओंगरे पिता कुमार ओंगरे उम्र28 निवासी दलदली को हिरासत में लिया गया एवं आरोपी कब्जे से धारदार चाकू नुमा हथियार जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 43 / 23 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार एवं अधिक पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना पिथौरा से निरीक्षक शिवानंद तिवारी एएसआई कौशल साहू . आरक्षक उमेश साहू मिहिर बीसी गौतम पटेल .गोपी पटेल संजय निषाद . राम किशुन की सराहनीय भूमिका रही।

























