सरायपाली: फरार आरोपी चढा़ पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में प्रार्थीया के लिखित आवेदन पर से थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में दिनांक 23/02/23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम दमोदरहा निवासी मनीष पटेल उसकी बहन पीड़िता से शादी करूंगा कहकर जबरन शारीरिक संबंध कई बार बनाया है जिससे अपहृता गर्भवती हो गई थी जिसकी सूचना मनीष को देने पर शादी करने से मना कर दिया जिससे डर के कारण पीड़िता गोली खाई थी पेट में दर्द होने पर इलाज कराने महासमुंद अस्पताल ले जाने पर बस स्टैंड के पास बच्चा गिर गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/23 धारा 376 (2)(ढ) भादवि पंजीबद्ध किया गया घटनास्थल थाना सरायपाली क्षेत्र का होने पर नंबरी हेतु प्राप्त होने से थाना सरायपाली में दिनांक 27 /02/23 को अपराध क्रमांक 79/23 धारा 376 (2)(ढ) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को सुचना मिला की आरोपी ग्राम मांझरमाटी में छुपा हुआ है कि सूचना पाकर हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम मांझरमाटी गए जहा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया उसका नाम पता पुछने पर आरोपी अपना नाम मनीष कुमार पिता पडुलाल चौहन उम्र 23 वर्ष साकिन दमोदरहा थाना सरायपाली जिला महासमुन्द को पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया जिस पर आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डोलामड़ी भोई, हेमाद्रि देवता आरक्षक योगेंद्र दुबे व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

























