क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. कुणाल नायक अपनी सेवाएं देंगे

विधायक किस्मत लाल नंद क्षेत्रवासियों को एक और सौगात दी है। सरायपाली के स्व. मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. कुणाल नायक अपनी सेवाएं देंगे। इससे क्षेत्रवासियों को अब बच्चों से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. कुणाल नायक सुबह 9 से 1 बजे तक अस्पताल में बैठेंगे। बता दें कि डॉ. कुणाल नायक इससे पहले राजधानी रायपुर के बालगोपाल हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे थे। इसके साथ ही जिला महासमुन्द खनिज न्यास के विधायक प्रतिनिधि रोमी सलूजा के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में डेंटल चेयर पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो गया। पिछले कई दिनों से डेंटल चेयर खराब होने के कारण दांत से संबंधित बीमारी का इलाज नहीं हो पा रहा था। अब दांत से संबंधित बीमारी का भी इलाज होगा। क्षेत्रवासियों ने विधायक किस्मत लाल नंद और विधायक प्रतिनिधी रोमी सलूजा का आभार जताया है।

























