सरायपाली
शादी का झांसा देकर डॉक्टर ने लूट ली आबरू, फिर दोस्तों को परोसा युवती की इज्जत, मामला सरायपाली क्षेत्र का

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। इन दिनों छत्तीसगढ़ में बलात्कार की वारदातें अचानक तेजी से बढ़ने लगी हैं।महासमुंद जिले के सरायपाली के बलौदा इलाके में एक डॉक्टर पर अपने दोस्तों के साथ युवती से बलात्कार करने का आरोप लगा है।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 लोगों पर अपराध दर्ज किया है पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि डॉक्टर एवं उसके दो और साथियों ने उसके साथ अलग-अलग जगहों दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है बलौदा चौकी पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें डॉ लक्ष्मण मेहर किचडी, रंजन बूढ़ेक किचड़ी, विभाग में कार्यरत अर्जुन मांझी गेर्रा,अन्य एक आरोपी ग्राम बलौदा का है पुलिस ने मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।