महासमुंद : चाकू से हमला मामला दर्ज
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में मिथिलेश कुमार चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह
ग्राम परसवानी में रहता है वर्तमान में प्री मैट्रिक अनु0 जाति छात्रावास बी टी आई रोड महासमुंद में अधीक्षक के पद पर पदस्थ होकर छात्रावास परिसर आवास में रहता है । दिनांक 8/12/23 के शाम 4/30 बजे वह अपने आवास में था, उसी समय छात्रावास का एक छात्र यश सोनवानी हास्टल से दौडते उनके आवास के पास गया उसके पीठ से काफी खून निकल रहा था, पूछने पर बताया कि उसे हास्टल का छात्र मोहित सोनवानी ने चाकू मारा है कहकर वह गिर गया जिसे वह हास्टल के चपरासी छन्नु लाल यादव के सहयोग से डायल 112 में जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज के लिए भेजा और उसे देखने जिला अस्पताल आया है जहां यश सोनवानी का ईलाज चल रहा है पूछने पर उसने बताया कि मोहित सोनवानी उससे पूर्व से रंजिश रखता है यश हास्टल छात्रो का अध्यक्ष है मोहित उसके बातो को नही मानता है इसी बात की रंजिश को लेकर वह उसे हमेशा धमकी देते रहता था और दिनांक 8/2/23 के 4/30 बजे शाम इसके कमरे में एक लकड़ी का मूठ वाली धारदार चाकू लेकर आया उस समय वह सो रहा था बताया उसके पीठ में चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया है पुलिस ने 326-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.