सरायपाली :सात दिवसीय शिविर आज से

सरायपाली । स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के सामान्य इकाई एवं महिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 8 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बौद्धिक चर्चा प्रतिदिन दोपहर से प्रारंभ होगी। शिविर के दौरान शिविर स्थल बोरिंग परिसर, गांव की गली, मंदिर परिसर की सफाई, महिला स्नानागार, साक्षरता अभियान के लिए जनजागृति चबूतरा निर्माण एवं रात्रि कालीन प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राए सम्मिलित हो रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी यूके बरिहा एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्राची गुप्ता के निर्देशन में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिविर स्थल ग्राम कलेण्डा की साफ सफाई करेंगे। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत कलेण्डा के सरपंच वृन्दावती पटेल के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता प्राचार्य पीके भोई, विशिष्ट अतिथि मीनकेतन पटेल अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, प्राचार्य एससी चौधरी, प्रधानपाठक सेवाशंकर साहू देवेंद्र साहू और लोकनाथ चौधरी की उपस्थिति में होगा। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ होगा। शिविर में छात्र- छात्राओं को बताया जाएगा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है तथा छात्रों में व्यक्तित्व का विकास भी होता है। छात्र- छात्राओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक कर योग्य नागरिक का निर्माण करना है और यही राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है।
























