सरायपाली
सरायपाली: स्कूली बच्चों के पढा़ई के लिए बाधक बन रहा नाला

सरायपाली(काकाखबरीलाल). बारिश शुरू होते ही ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में समस्याएं शुरू हो जाती है कहीं पर सड़क खराब होने की समस्या या पुल पुलिया से मार्ग अवरुद्ध होने की समस्या सुनने को मिलता है ऐसा ही एक मामला सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम चंडीभौना व मोहदा के बीच पड़ने वाले नाला का मामला सामने आया है. जहां पर बरसात के समय नाला में पानी का बहाव शुरू होते ही स्कूली बच्चों को स्कूल पढ़ने आने के लिए अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है स्कूल जाना स्कूली बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है तब स्कूली बच्चों को मेन रोड से अमरकोट होते हुए अतिरिक्त दूरी तय करते हुए मोहदा जाना पड़ता है इन समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और शासन प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण की मांग की गई है .
AD#1
























