स्काउट गाइड संघ की अनोखी पहल

सरायपाली ( काकाखबरीलाल).गर्मी के दिनों में सूरज की तपन से मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी राहत की जरूरत होती है। शहर में कई लोगों द्वारा सूरज की तपन बढ़ते ही पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की जा रही है। परोपकार के इस काम में अब लोगों के साथ-साथ कई संगठन भी आगे बढ़ कर हाथ बंटाने लगे हैं। इसी कड़ी में द भारत स्काउट एवं गाइड संघ सरायपाली के द्वारा भी कार्यालय में चिड़ियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई।
वर्तमान में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण पानी की एक एक बूंद के लिए पक्षियों को भी मशक्कत करते हुए देखा जाता है।
गर्मी के दिनों में दाना पानी की अनुपलब्धता के कारण कई छोटे पक्षी दम तोड़ देते हैं। इन पक्षियों को बचाने के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखने से उन्हें निश्चित ही लाभ मिलता है। इसे देखते हुए 14 मई को द भारत स्काउट एवं गाइड संघ सरायपाली के शहीद वीर नारायण सिंह ओपन रोवर क्रू व राधा बाई ओपन रेंजर टीम द्वारा रोवर क्रू के रोवर लीडर अविनाश दास, रेंजर लीडर फेमिदा तबस्सुम, स्थानीय संघ सचिव हेमंत चौधरी, स्काउटर शैलेन्द्र कुमार नायक, किशोर पटेल के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड कार्यालय में
चिड़ियों के दाना पानी की व्यवस्था की गई। इसका सुभारंभ स्काउट गाइड अध्यक्ष अमृत पटेल व संरक्षक प्रदीप गुप्ता तथा उपाध्यक्ष महेंद्र बाघ के द्वारा किया गया। जिसमे क्रू के रोवर दुष्यंत कुमार साहू, प्रेम सागर भोई, कौशल साव, खिरोद ओगरे, उपेंद्र साव, आयुष साहू, हेमंत कुमार तथा रेंजर टीम से नेहा यादव, नमिता, चांदनी साहू, रीना साहू ने भी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम के पश्चात समस्त रोवर रेंजर द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई की गई। संघ के अध्यक्ष श्री पटेल ने आगामी दिनों में शहर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह पक्षियों के लिए पानी आदि की व्यवस्था करने की बात कही है। इस सेवा कार्य के लिए जिला संगठन आयुक्त कमल लूनिया एवं रामकुमार साहू जिला सचिव स्काउट्स गाइड्स संघ महासमुंद ने समस्त रोवर्स रेंजर्स, स्काउटर्स गाइडर्स एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

























