सरायपाली :मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन के लिए विशेष शिविर


सरायपाली सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सरायपाली के निर्देशानुसार स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा एवं नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत- प्रतिशत पंजीयन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुविभाग के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार आईएएस पदेन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली महाविद्यालय के प्राचार्य पाके मोड़, छात्र संघ प्रभारी डॉ संध्या भोई, स्वीप नोडल प्रमारी यूके बरिहा, आईयूएसी प्रभारी के एस पटेल, आरएल चौहान (नायब तहसीलदार), मास्टर ट्रेनर एन प्रधान, एसएस पटेल, पी बाघ, ममता पटेल एवं महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली द्वारा सभी नए मतदाताओं को मताधिकार के बारे में सारगर्मित टिप्स दी गई तथा जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणाप्रद उद्बोधन दी गई। इस शिविर में मास्टर ट्रेनर एन प्रधान एवं एस एस पटेल के कुशल मार्गदर्शन में 394 नए मतदाताओं ने मतदाता पंजीयन के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त किए।

























