बसना : चोरी के सामान के साथ युवक दबोचा गया

बसना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गई सामानों को जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया शीला विशाल पति गौतम विशाल जाति संवरा निवासी खेमड़ा ने थाना बसना में 7 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 व 19 अक्टूबर को परिवार सहित अपनी दीदी के यहां सरायपाली गए हुए थे। 26 अक्टूबर को गांव का पड़ोसी जयलाल यादव ने फोन कर बताया कि आपके घर के दरवाजा का
ताला टूटा हुआ है। जानकारी होने पर उसी दिन परिवार सहित वापस घर ग्राम खेमड़ा आए। जहां घर के अंदर जाकर देखने पर एक नग गैस टंकी कीमती 2500 रुपए,
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर राजकुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 26 अक्टूबर की रात को शीला विशाल के घर पर चोरी करना कबूल किया। आरोपी राजकुमार यादव पिता श्यामलाल यादव 26 साल साकिन खेमडा के पास गैस टंकी, गैस बर्नर, रिसीव्हर, डीटीएच छत्री को जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद नेताम, मप्रआ चंचल बंसवार, आरक्षक नरेश बरिहा, छत्रपाल पटेल, हरिश
रिसीव्हर, डिस्क की छत्री कीमती 1500 रुपए, 2 नग गैस बर्नर कीमती 200 रुपए, 02 पैकेट चावल कीमती 2000 रुपए को किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है। साहू द्वारा की गई।

























