निर्मला घाट बनाने 2 लाख की राशि स्वीकृत, ग्रामवासियों ने जनपद सदस्य मधु खुटे का जताया आभार

काकाखबरीलाल@बसना। ग्राम पंचायत मेढ़ापाली अंतर्गत ग्राम ठूठापाली में निर्मला घाट के निर्माण के लिए जनपद पंचायत विकास निधि से 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसको लेकर ग्रामवासियों ने जनपद सदस्य मधु खुटे का आभार जताया है।
बता दें की ग्रामवासियों ने लंबे समय से निर्मला घाट के निर्माण की मांग की थी। उनकी मांग थी कि घाट का निर्माण किया जाए ताकि वे अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकें। जनपद सदस्य मधु खुटे ने ग्रामवासियों की मांग को सुना और इसके लिए प्रयास किया और अपने जनपद पंचायत विकास निधि योजना अंतर्गत 02 लाख की राशि निर्मला घाट निर्माण के लिए अनुशंसा किया है।
जनपद सदस्य मधु खुटे ने बताया की ग्रामवासियों की मांग थी कि उन्हें एक निर्मला घाट की आवश्यकता है जिसके लिए संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्मला घाट के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करवाई। इससे ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है और वे अपने दैनिक कार्यों को अब आसानी से कर पाएंगे।
ग्रामवासियों ने जताया मधु का आभार
ग्रामवासियों ने जनपद सदस्य मधु खुटे का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मधु खुटे ने उनकी मांग को सुना और इसके लिए प्रयास किया। ग्रामवासियों ने कहा कि वे मधु खुटे के इस कार्य को कभी नहीं भूलेंगे और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।























