पिथौरा में मनाया गया खाटु वाले का जन्मोत्सव

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@ पिथौरा। पिथौरा के ह्रदय स्थल स्थित अग्रसेन भवन में श्री श्याम सेवा समिति द्वारा आज कार्तिक एकादशी पर धूमधाम से खाटु वाले बाबा श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया गया।बता दें कि श्याम सेवा समिति की इस संदर्भ में विगत माह भर से बैठकों का दौर चल रहा था।और श्याम जन्मोत्सव मनाने की रूपरेखा चल रही थी। और आज कार्तिक शुक्ल एकादशी को स्थानीय अग्रसेन भवन में बाबा के जन्मोत्सव के लिए फूलों से बाबा का भब्य दरबार सजाया गया।और बाबा को विराजमान कर नियत समय पर श्याम बाबा के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया। बाबा के जन्मोत्सव में शामिल होने स्थानीय भक्तों के अलावा आसपास के झलप संकरा तेंदुकोना से भक्त आकर माहौल को भक्तिमय बनाते रहे।

बाबा के समक्ष ज्योत लेने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। माहौल को संगीतमय माहौल में भजनों से सार्थक म्यूजिकल ग्रुप के श्यामभक्त सुमित अग्रवाल,अनिल पटनायक,सुकेश महंती ने भाव भरे भजनों से भकों को भावविभोर कर दिया वहीं श्याम जी के मस्ती भरे भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कलकत्ता से आई गायिका बहन ममता बिहानी ने भी श्याम जन्मोत्सव पर अपने प्यारे प्यारे भजनों से काफी समां बाँधा।।इस दौरान बाबा के जन्म के समय आतिशबाजी भी की गई। साथ ही इत्र की वर्षा भी बाबा पर की गई। जन्म के समय भक्तों में बधाइयां बांटी। और अंत में खाटु वाले श्याम बाबा की आरती हुई।और प्रसाद का वितरण हुवा। इस दौरान पूरा अग्रसेन भवन श्याममय लग रहा था।

























